Jabalpur News: रात 11 बजे मंडी मदार टेकरी पहुंचा नगर निगम का अमला, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाए अतिक्रमण

Jabalpur News: रात 11 बजे मंडी मदार टेकरी पहुंचा नगर निगम का अमला, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाए अतिक्रमण

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पूरी रात खुले रहने वाले हनुमानताल और गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मंडी मदार टेकरी में अतिक्रमण हटाने अमला रात में ही पहुंचा। नगर निगम अतिक्रमण विभाग, पूरे पुलिस बंदोबस्त के साथ मंडी मदार टेकरी क्षेत्र पर पहुंचा और देर रात चल रही दुकानों सहित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

जबलपुर नगर निगम अतिक्रमण दल के प्रभारी मनीष तड़से ने बताया किया कार्यवाही अभी केवल सांकेतिक रूप पर की गई है। इसके बाद यदि यह दुकान दोबारा शुरू होती हैं तो यहां पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। दुकानों में लग रहे अवैध ठेलों की जब्ती के साथ ही अब पुलिस से भी सहायता लेकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण कर दुकानों को देर रात संचालित ना किया जाए। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र होने के कारण पुलिस को अप्रिय स्थिति का भी अंदेशा लगा, जिसके चलते गोहलपुर पुलिस का बाल भी मौके पर पहुंच गया, हालांकि पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ही रही।