Jabalpur News: स्वच्छता जागरूकता अभियान का स्टीकर लगा आयकर की टीम पहुंची खनन कारोबारी के सिविल लाइन स्थित आवास

Jabalpur News: स्वच्छता जागरूकता अभियान का स्टीकर लगा आयकर की टीम पहुंची खनन कारोबारी के सिविल लाइन स्थित आवास

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को जबलपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई की। सिविल लाइन स्थित खनन कारोबारी राजीव चड्डा के घर पर दबिश दी है। सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम सर्चिग कर रही है। 

जब आयकर विभाग की टीम सिविल लाइन स्थित कारोबारी के घर पहुंची, तो उनकी कार पर 'स्वच्छता जागरूकता अभियान 2025' का पोस्टर लगा हुआ था। इसे देखकर कारोबारी के चौकीदार को पहले लगा कि नगर निगम की टीम किसी सर्वे के लिए आई है, लेकिन कुछ ही देर में स्पष्ट हो गया कि यह आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई है। 

इसके साथ ही कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा तथा उनके तीन भाईयों के ठिकानों और सतना में भी एक साथ छापे मारे गए हैं। तीनों ही स्थानों पर इंदौर और भोपाल से आई आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं।

 सूत्रों के अनुसार खनन कारोबारी राजीव चड्डा और उनके कुछ साथियों के खिलाफ आयकर विभाग को शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर जबलपुर, कटनी और सतना में एक साथ कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीमें फिलहाल कारोबारियों के घर और कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।