Jabalpur News: सुबह-सुबह हॉस्टल छोड़ सड़क पर आए एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे, मचा हड़कंप

Jabalpur News: सुबह-सुबह हॉस्टल छोड़ सड़क पर आए एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे, मचा हड़कंप

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार की सुबह रामपुर छापर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं अचानक नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। यह खबर जैसे ही विद्यालय प्रबंधन व शासकीय महकमें तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। दरअसल, आक्रोशित छात्र कलेक्टर से मिलने निकले थे, उनका आरोप था कि आवासीय विद्यालय की प्रचार्या उन्होने मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं।

हालांकी प्रशासनिक अमले ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चों को रामपुर जोगनी मंदिर के समीप ही रोक लिया। खुद एसडीएम ने मोर्चा संभालते हुए बच्चों को समझाते हुए उनकी शिकायत सुनी,तब कहीं जाकर उनका आक्रोश कुछ शांत हुआ। एसडीएम अनुराग सिंह को छात्रों ने बताया कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ।  

वहीं प्राचार्य उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते आज उन्हें खुद ही सड़क पर उतरना पड़ गया। एसडीएम अनुराग सिंह ने बच्चों को आश्वासन दिया कि उनकी तमाम समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से काम किया जाएगा।