Jabalpur News: रांझी में फिर बिफरे सफाई कर्मी, नगर निगम के सुपरवाइजरों की शिकायत लेकर पहुंचे थाने

Jabalpur News: रांझी में फिर बिफरे सफाई कर्मी, नगर निगम के सुपरवाइजरों की शिकायत लेकर पहुंचे थाने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी जोन में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने आज थाने पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने जेएमसी के सुपरवाइजर पर आरोप लगाया वे लगातार झूठ बोल-बोलकर उनसे काम करा रहे हैं और आजतक पेमेंट नहीं हुई। सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला।

ऐसे में उन लोगों ने काम बंद कर दिया था, जिसके बाद सुपरवाइजर उनके पास आए और कहने लगे कि दशहरा के बाद हर हाल में उन्हें वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन जो डेट दी गई थी वह भी निकल गई और अभी तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे काम नहीं करेंगे लेकिन जो झूठ बोलकर उनका शोषण किया गया है, उसकी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/ner579T9UTQ

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सफ़ाई कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन करते हुए पूरे रांझी के मुख्य मार्गों में कचरा फैला दिया था। जिसके बाद उन्हें नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि ठेकेदार और निगम के बीच एक बैठक कर उनके भुगतान के लिए रास्ता निकाला जाएगा। असल, में रांझी जोन में काम करने वाली फर्म का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद उक्त फर्म कोर्ट पहुंच गई। तब से करीब 144 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ है।