Jabalpur News: मोमिन ईदगाह प्रबंधन कमेटी को लेकर विवाद, विवाद के बीच एसडीएम की मौजूदगी में नई कमेटी को मिला प्रवेश
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मोमिन ईदगाह में सोमवार को उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब एसडीएम कोर्ट के आदेश पर नई कमेटी चार्ज लेने पहुंची। जिला प्रशासन के अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पुरानी ने नई कमेटी को चार्ज देने से साफ इंकार कर दिया, इतना ही नहीं वे गेट पर ही बैठ गये। उनका कहना था कि प्रशासन की कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश के विपरित है।
मौके पर स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पांच थानों की पुलिस और एसडीएम पंकज मिश्रा मौके पर मौजूद थे। काफी देर तक चले मान-मनौव्वल के पुलिस ने विरोध कर रहे पुरानी कमेटी के मेंबर्स व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। वहीं वक्फ बोर्ड व एसडीएम कोर्ट के आदेश के तहत ईदगाह की संपत्ति का ताला तोड़कर नई कमेटी को चार्ज सौंप दिया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था और वक्फ बोर्ड ने जनवरी में नई कमेटी को चार्ज देने का आदेश जारी किया था। पुरानी कमेटी द्वारा चार्ज न सौंपने पर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई करते हुए नई कमेटी को कार्यभार दिलवाया। फिलहाल ईदगाह परिसर में शांति बनी हुई है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गिरफ्तार किए गए सदस्यों को पुलिस लाइन में रखा गया है ।