Jabalpur News: प्रकाश सिक्योरिटी गार्ड एवं वर्कस कान्ट्रेक्टर ने चार माह से नहीं दिया वेतन, एल्गिन हास्पिटल में आउटसोर्स सपोर्ट की हड़ताल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बीते चार माहों से वेतन नहीं मिलने पर रानी दुर्गावती (लेडी एल्गिन) हास्पिटल में आज से आउटसोर्स सपोर्ट स्टॉफ हड़ताल पर चला गया। हड़ताल से पूर्व सभी कर्मचारियों ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र सौंप पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया था।
लेकिन उसके बाद भी दिपावली से पहले जब कर्मचारियों को वेतन मिलता नजर नहीं आया तो कामकाज ठप कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें प्रकाश सिक्योरिटी गार्ड एवं वर्कस कान्ट्रेक्टर द्वारा काम पर रखा गया है।
विगत माह जनू से सितम्बर तक की सैलरी भुगतान नहीं हुआ है। जिसके के कारण 15 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे है। पत्र में यह भी कहा गया है कि इससे होने वाली परेशानियों के लिए आउटसोर्स सपोर्ट स्टॉफ जिम्मेदार नहीं होंगे।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ.नीता पाराशर ने बताया कि आज से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित होंगी, क्योंकि अस्पताल में तीन से चार बार सफाई करनी होती है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए - https://youtu.be/huTzLxjCepw