Jabalpur News: आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक का शुभारंभ,सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले सहित 48 प्रांतों के 407 संघचालक जुटे

Jabalpur News: आरएसएस की अखिल भारतीय  कार्यकारी मण्डल की बैठक का शुभारंभ,सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले सहित 48 प्रांतों के 407 संघचालक जुटे

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक का विधिवत् श्रीगणेश हो गया। सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने आयोजन स्थल कचनार क्लब में दीप प्रज्जवलन किया। उनके साथ सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले सहित 6 सहसरकार्यवाह और 11 क्षेत्रों 46 प्रांतों से आए संघचालक, प्रांत प्रचारक शामिल थे।

संघ शताब्दी वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक में वर्ष पर्यंत होने वाले कार्यक्रम, हर प्रांत में 25 से 40 दिनों तक चलने वाला गृह संपर्क अभियान, बस्ती और मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता तथा सामाजिक मुद्दे पर चर्चा, पंच परिवर्तन को घर-घर तक पहुंचाना, जिला स्तर पर प्रमुख नागरिक गोष्ठी का आयोजन, खण्ड एवं नगर स्तर पर सामाजिक सद्भाव बैठक, मातृशक्ति से जुड़ने को लेकर चर्चा सहित सज्जन शक्ति व संघ कार्य समर्थन करने वाले लोगों से संपर्क पर वृहद मंथन कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगाा।

इसके साथ ही सिख धर्म के अमर महान बलिदानी गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस एवं भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर एक विशेष वक्तव्य जारी किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में देश की वर्तमान परिस्थिति में चर्चा कर दिशा-दर्शन के साथ आवश्यक निर्णय भी लिए जाएंगे।

आयोजन पूर्व कार्यक्रमों की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि शताब्दी समारोह 2 अक्टूबर विजयादशमी को नागपुर में प्रारंभ हुआ। आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला को अंतिम रूप दिया गया है। इसके अनुसार सरसंघचालक कोलकाता, मुंबई तथा बेंगलुरु में बौद्धिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।