Jabalpur Breaking News: संपत्ति विवाद में भाई-भाभी की हत्या, लालमाटी वल्दी कोरी की दफाई में सनसनीखेज वारदात से दहला शहर
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संपत्ति विवाद को लेकर चल रहे झगड़े के बीच छोट ने बड़े भाई और भाभी की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी। धारदार हथियार से भाभी पर आधा दर्जन से अधिक घाव करने वाले आरोपी ने अपने भाई को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। मां की रक्तरंजित लाश देखने और चाचा का क्रोध देखकर मासूम बच्चा रोते हुए पड़ोसी के घर में घुस गया, जिससे उसकी जान बच सकी।
दिनदहाड़े लालमाटी वल्दी कोरी की दफाई में हुए नरसंहार से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची घमापुर पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। घमापुर पुलिस ने बताया कि शीतलामाई चौक के समीप रहने वाले संजय चौधरी 45 साल और उनकी पत्नी बबीता की बबलू चौधरी ने नृशंस हत्या कर दी है।
वारदात का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज -
https://www.instagram.com/reel/DQMSnp1DHfY/?igsh=ZTI3eWZxZ2lka2gy
प्राथमिक पूछताछ में मृतिका के भाई ने पुलिस को बताया कि बबलू चौधरी परिवारिक संपत्ति को लेकर जीजा संजय चौधरी से विवाद करता रहता था। आज दोपहर करीब 12 के आसपास बबलू ने बहन बबिता और जीजा संजय पर धारदार हथियार से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया है। इधर वारदात के बाद से मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को सहित पुलिस का भारी फोर्स मौके पर तैनात है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DQL4Z4NDMd5/?igsh=MW0xODE1aDRxazZvNQ==