Jabalpur Breaking News: मानेगांव में बदमाशों ने युवक को घर के बाहर बुला की हत्या, लहुलुहान बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची मां

Jabalpur Breaking News: मानेगांव में बदमाशों ने युवक को घर के बाहर बुला की हत्या, लहुलुहान बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची मां

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार की सुबह रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों ने घर के बाहर बुला धारदार हथियारों से हमला कर दिया। लहुलुहान बेटे को मां तत्काल ही अस्पताल पहुंची लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के मुताबिक रांझी इंद्रा आवास कालोनी मानेगांव निवासी आयुष सोनकर उर्फ रितेश उम्र 22 वर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की मां पूजा ने बताया कि सुबह दो युवक घर आए थे और उन्होंने ने कुछ बात करने के लिए आयुष को बाहर बुलाया। आयुष के बाहर आते ही दोनों युवकों ने उस पर हमला कर दिया।

दनादन चाकूओं के वार से लहुलुहान बेटे को लेकर मां रांझी अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन घायल को लेकर सिटी हास्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DTudLhZEfTC/?igsh=NXR6Z3k1dHQ5aXBq