MP में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों के हुए तबादले, जयदीप प्रसाद बने डीजी लोकायुक्त

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। साथ ही इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आज आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके तहत अब से जयदीप प्रसाद डीजी लोकायुक्त होंगे। इसके साथ ही भोपाल में
चार पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना भी की गई है।
इन 15 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
= जयदीप प्रसाद को प्रभारी महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विषेश पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन, भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई
=योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया
=श्रद्धा तिवारी को पुलिस नगरी पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंप गई
=संजय कुमार को पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरी पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंप गई
=सोनाक्षी सक्सेना को पुलिस उपायुक्त (आसूचना व सुरक्षा) नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी सौंप गई
=शियाज के एम को सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट की जिम्मेदारी
=मयूर खंडेवाला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल की जिम्मेदारी
=आनंद कालदगी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर की जिम्मेदारी
=कृष्ण लालचंदानी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की जिम्मेदारी
=ओमप्रकाश परि को एसडीएम जिला रीवा की जिम्मेदारी
=सवप्रिय सिन्हा , एसडीएम बैरसिया भोपाल (देहात)
= राहुल देशमुख एसडीएम जिला उज्जैन की जिम्मेदारी
= आदित्य पटेल सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर नगरीय पुलिस इंदौर की जिम्मेदारी
= करणदीप परि को सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर की जिम्मेदारी
= अनु बेनीवाल एसडीएम मनवार जिला धार की जिम्मेदारी