Jabalpur News: जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक सुनीता पंच, आरक्षक रंजना शर्मा, सपना रही विजेता, एसपी ने किया सम्मानित

Jabalpur News: Sub Inspector Sunita Panch, Constable Ranjana Sharma, Sapna were winners in district level bench press competition, SP honored them

Jabalpur News: जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक सुनीता पंच, आरक्षक रंजना शर्मा, सपना रही विजेता, एसपी ने किया सम्मानित

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 7 सितंबर को पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में महिला आरक्षक सपना ने प्रथम स्थान एवं 93 किलो भार वर्ग में महिला आरक्षक रंजना शर्मा ने प्रथम स्थान तथा 76 किलो भार वर्ग में उप निरीक्षक सुनीता पंच ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही महाकौशल खेल रत्न तथा विक्रम अवार्ड प्राप्त उप निरीक्षक सुनीता पंच ने स्ट्रांग वूमेन 2025 जिला जबलपुर का खिताब भी अपने नाम अर्जित किया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उज्वल भविष्य की कामना कर बधाई देते हुए उप निरीक्षक सुनीता पंच एवं महिला आरक्षक रंजना शर्मा तथा महिला आरक्षक सपना को प्रथम स्थान प्राप्त करने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुये कहा कि आशा है भवष्यि में भी आप इसी प्रकार विभाग का नाम रौशन करती रहेंगी।