Jabalpur News: पीसीबी से मिले विधायक रोहाणी बोले; धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान हुआ निःशुल्क, रामलीला समिति ने मांगा लिखित आदेश

Jabalpur News: MLA Rohani met PCB and said; Shivaji ground is free for religious events, Ramlila committee sought written order

Jabalpur News: पीसीबी से मिले विधायक रोहाणी बोले; धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान हुआ निःशुल्क, रामलीला समिति ने मांगा लिखित आदेश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शिवाजी ग्रांउड में होने वाले धार्मिक आयोजनों पर आयोजन समितियों से रेंट वसूली के आदेश को कैंट बोर्ड प्रशासन ने शिथिल करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, रामलीला समिति सहित अन्य संगठनों के आव्हान पर रेंट के विरोध में 15 जुलाई को प्रस्तावित सदर बाजार बंद को ध्यान में रखते हुए सोमवार को कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने बोर्ड प्रेसीडेंसी दिनेश कुमार जांघू से आर्मी स्टेशन सेल कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान कैंट बोर्ड सीईओ अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे।

विधायक अशोक रोहाणी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि " शिवाजी मैदान में धार्मिक आयोजनों को लेकर शुल्क लेने के विषय में आज ब्रिगेडियर दिनेश कुमार जांघू से भेंट कर उन्हें पत्र सौंपा।

जिसमें उनसे आग्रह किया कि धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान के निःशुल्क उपयोग हेतु अनुमति प्रदान की जाये, जिसे उन्होंने स्वीकार कर अनुमति दी। अतः आगामी धार्मिक कार्यक्रमों के लिए शिवाजी मैदान का उपयोग निःशुल्क रहेगा।"

इधर, रामलीला समिति का कहना है कि धार्मिक आयोजनों के लिए शिवाजी मैदान को पूर्व की भांति ही निःशुल्क दिया जाएगा, इसका फुल बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया जाए। मतलब लिखित तौर पर आदेश जारी किया जाए।

इसके साथ ही दशहरा आयोजन एवं दंगल आयोजन के लिए पूर्व की तरह बैरिकेटिंग ₹100000 राशि एवं दंगल में रेत की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी पूर्व की तरह यथावत रखा जावे। आज सोमवार की शाम तक लिखित आदेश जारी नहीं हुआ तो 15 जुलाई को सदर बाजार बंद कराया जाएगा।