Jabalpur News: 28 करोड़ की लागत से बनने वाले सांदीपनि विद्यालय का मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन, बोले:निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा और संस्कार मिलेंगे
Jabalpur News: Chief Minister performed Bhoomi Pujan of Sandipani Vidyalaya to be built at a cost of 28 crores, said: Better education and values will be available than private schools

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सी.एम. राइज स्कूलों का नामकरण सांदीपनि विद्यालय करने के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री तो बनते रहेंगे। लेकिन जो शिक्षा और संस्कार जिस विद्यालय से प्राप्त हो वो सांस्कृतिक वैभव दिखाने वाले होने चाहिए। जो भगवान के गुरु बने हों, ऐसे गुरु के नाम पर विद्यालय होना गौरवशाली बनाता है और सांदीपनि गुरू ने तो भगवान गोपाल कृष्ण को शिक्षित किया था। इसलिए उनके नाम पर विद्यालय का नाम होना गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक जो शिक्षा प्रायवेट स्कूलों में मिलती थी,उससे बेहतर शिक्षा का केंद्र सांदीपनि विद्यालय बनेंगे। इन स्कूलों में भी बेहतर प्रयोगशालाएं और खेल मैदान के अलावा उत्कृष्ठ शिक्षक होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात आज संस्कारधानी व न्यायधानी के रूप में विख्यात जबलपुर में सांदीपनि विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही।
जबलपुर की पहली केबिनेट नहीं विकास का संकल्प था - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर में आयोजित हुई केबिनेट के सम्बंध में कहा कि सरकार बनने के बाद जबलपुर में पहली केबिनेट का आयोजन किया गया था। वो सिर्फ केबिनेट नही बल्कि विकास के संकल्प की कैबिनेट थी। उन्होंने संस्कारधानी व न्यायधानी को दुनिया की सबसे आकर्षक नगरी बताते हुये कहा कि मॉ नर्मदा के भव्य तट और भेड़ाघाट की अद्भुत छटा इस क्षेत्र को गौरवशाली बनाते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कई नवाचारों की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि सांदीपनि स्कूल से बच्चों को केवल शिक्षा नहीं बल्कि संस्कार भी मिलेंगे। इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज सहित स्कूल प्रबंधन के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सर्वसुविधायुक्त होगा सांदीपनि विद्यालय - मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बरगी हिल्स क्षेत्र में जिस सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया गया। इस विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के लिए सर्वसुविधा उपलब्ध होगी। 11.62 एकड क्षेत्र में 27.84 करोड़ की लागत निर्मित होने वाला विद्यालय तीन मंजिला होगा, जिसमें केजी-1 से कक्षा 12 वी तक के 1960 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
सांदीपनि विद्यालय में मिड-डे-मिल, मल्टीपर्पज हॉल, 200मी. रनिंग ट्रेक, बास्केट बॉल कोर्ट, बैंडमिंटन कोर्ट एवं खो-खो मैदान भी बनेंगे। विद्यालय में 57 क्लासरूम के साथ-साथ भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान तथा कम्प्यूटर कक्ष सहित आधुनिक लाइब्रेरी भी होगी। इसके अलावा आधुनिक विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए नृत्य एवं गायन कक्ष के साथ 300 विद्यार्थियो की क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम का भी बनेगा। संपूर्ण विद्यालय निर्माण के पश्चात बरगी हिल्स एवं समीपवर्ती क्षेत्र के बच्चों का उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदाय की जा सकेगी।