Jabalpur News: कब मिलेगा अमृत योजना का लाभ,आज पानी के लिए भटक रहे बिलपुरा वासी
Jabalpur News: When will the benefits of Amrit Yojana be available, today Bilpura residents are wandering for water
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। अमृत योजना के तहत पानी की टंकी बनाए जाने के बाद भी रांझी के बिलपुरा के रहवासियों को दूर दराज के क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता है। ज्यादातर क्षेत्र में अभी नल कनेक्शन नहीं हुए हैं।नल कनेक्शन को लेकर वार्ड वासियों और नगर निगम के अपने अपने तर्क है। लेकिन यह बात सच है कि सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों की पानी की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है।
बिलपुरा नगर निगम के नये वार्ड 78 के रूप में भी जाना जाता है। पेयजल संकट से सबसे ज़्यादा महिलाएं परेशान हैं क्योंकि उन्हें पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। कस्बे में हैंडपंप भी हैं, लेकिन उसमें पूरे दिन पानी भरने वालों की भीड़ लगी रहती है।
नगर निगम में एमआईसी मेंबर और जल प्रभारी दामोदर सोनी ने बताया कि बिलपुरा पानी टंकी से वर्तमान में एक टाइम जलापूर्ति की जाती है। क्योंकि अभी तक महज 40 फीसदी लोगों ने ही नल कनेक्शन लिए है। वे नल कनेक्शन लेने से कतरा रहे हैं जबकि उन्हें किश्तों में नल कनेक्शन शुल्क जमा करने का अवसर दिया जा रहा है।
देखिए वीडियो -
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
