Jabalpur News: ट्रॉला ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,1 की मौत 2 गंभीर

Jabalpur News: Trolley hit bike riders, 1 dead, 2 serious

Jabalpur News: ट्रॉला ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,1 की मौत 2 गंभीर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुऱ। रविवार की दोपहर सिहोरा के मनसकरा मोड़ पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बाइक में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया है। पुलिस मृतक के शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।

सिहोरा थाने के एएसआई बीआर ठाकुर ने बताया कि मनसकरा तिराहे पर ट्राला क्रमांक टीएन 42 4444 ने मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 जेडए 7867 को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो सवार मौके पर बेहोश हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जबलपुर भेजा।

उधर, पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक को पकड़ लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा बाइक से सड़क पार करते समय हुआ है, जहां ट्रॉला रफ्तार में था और वह सामने बाइक वालों को देखकर वाहन काबू नहीं कर सका। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक के नंबर प्लेट के आधार पर मृतक की शिनाख्त की जा रही है।