Jabalpur News: सदर पूजा स्टोर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार
Jabalpur News: Thief who stole artificial jewelery from Sadar Puja Store arrested
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सदर बाजार गली नंबर 6 स्थित पूजा स्टोर से आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरा कार्टून चोरी करने वाले एक्टिवा सवार दो युवकों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से चुराई गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली है।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि सदर गली नंबर 6 निवासी धर्मेन्द्र पगारिया ने थाना पहुंचकर बताया कि 30 तारीख की शाम 5 से 6 बजे के बीच एक्टिवा सवार दो युवकों ने उनकी दुकान में रखे आर्टिफिशियल ज्वेलरी से भरे एक कार्टून को चुरा लिया है।
जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व मुखबिर की मदद से उड़िया मोहल्ला निवासी निशांत यादव को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपने एक अन्य साथी रिशू यादव के साथ ज्वेलरी चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया। निशांत की निशानदेही पर चोरी हुई ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
