Jabalpur News: मंत्री के काम तो दिख रहे मेयर के ढूंढे नहीं मिल रहे, कांग्रेस पार्षद ने लोक निर्माण मंत्री की तारीफ कर सबको चौंकाया
Jabalpur News: The minister's work is visible but the mayor's work is not to be found, the Congress councilor surprised everyone by praising the Public Works Minister

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बजट पर चर्चा के लिए आहूत की गई सदन की बैठक में आज उस समय सन्नाटा पसर गया जब कांग्रेस पार्षद अनुपम जैन ने बीजेपी और लोक निर्माण मंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की तारीफ करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि शहर में मंत्री जी द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं वे तो सभी को दिख रहे हैं लेकिन मेयर का एक भी ऐसा काम सामने नहीं आ रहा है, जो कि शहर विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो।
कांग्रेस पार्षद यहां भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि पूर्व में जो मेयर हुए हैं, उन्होंने भी शहर को कोई न कोई ऐसी सौगात दी है जो कि यादगार है लेकिन वर्तमान मेयर अभी तक ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं। सदन में कांग्रेस पार्षद के मुंह से मंत्री की तारीफ और मेयर पर आरोप लगते देख भाजपा पार्षद भी इस पशोपेश में पड़े हुए दिखाई दिए कि मेयर पर लगे आरोपों का खंडन कैसे करें।
बैठक में वार्ड नंबर 73 नए वार्ड के पार्षद सतेंद्र चौबे ने भी अपनी पीड़ा सदन के सामने रखी। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे अपने वार्ड की समस्याओं को सदन में रख चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वार्ड की कॉलोनियों में जल प्लावन हो रहा है। कटंगी और पाटन रोड अतिक्रमण की चपेट में है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड स्थित आरटीओ में भी पेड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा ताकि उसे बजट में शामिल किया जा सके।
बैठक की शुरुआत में ही पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व विधायक प्रतिनिधि ताहिर अली ने सदन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आतंकवाद के खात्मे के लिए सदन में प्रस्ताव कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए। ताकि यह स्पष्ट हो सके लिए आतंकवाद की लड़ाई के खिलाफ हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर आक्रमण का पाक अधिकृत काश्मीर को अपने में मिला लेना चाहिए जो कि हमले में मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।