Jabalpur News: डाॅ. हेडगेवार की जयंती पर RSS का पथ संचलन, स्वयंसेवकों पर की गई पुष्प वर्षा
Jabalpur News: RSS took out a procession on Dr. Hedgewar's birth anniversary, flowers were showered on the volunteers
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में रविवार की शाम गुड़ी पड़वा व संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में पथ संचलन निकाला। निजी क्रिश्चियन स्कूल के प्रांगण से प्रारंभ हुआ यह पथ संचलन तैय्यब अली दरगाह चौक और घंटाघर होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा।
पथ संचलन में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। सभी संघ की निर्धारित पारंपरिक वेशभूषा में पूर्ण अनुशासन के साथ कदमताल करते नजर आए। पथ संचलन में बच्चों की भागीदारी भी देखने को मिली। गुड़ी पड़वा का आरएसएस से विशेष संबंध है।
संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती इसी दिन पड़ती है। स्वयंसेवकों ने हाथों में लाठी लेकर एक-दूसरे के साथ कदम मिलाते हुए अनुशासन का प्रदर्शन किया। पथ संचलन के दौरान कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई थी।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DH0-kErvfTs/?igsh=MTl1Mm4zN2hzbzJnNg==
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
