Jabalpur News: ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस ए मोहम्मदी, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

Jabalpur News: Procession of Mohammadi taken out on Eid Miladunnabi, security arrangements remained tight

Jabalpur News: ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस ए मोहम्मदी, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ल. के यौमे विलादत, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम धर्मालंबियों ने बड़े उत्साह के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। बज्मे गुलशने मदीना के संयोजन में दोपहर 2 बजे नया मुहल्ला से जुलूस की शुरुआत हुई। मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने जुलूस की कयादत की।

कमेटी के संरक्षक खालिद मुबीन ने मुफ्ती ए आजम का जुलूस की शुरुआत में मध्यप्रदेश में स्वागत किया। जुलूस नया मुहल्ला मोहम्मदी गेट से अंजुमन स्कूल तक गया और वहीं इसका समापन हुआ। शाम 6 बजे हुसैन चौक, नया मुहल्ला में विशाल लंगर ए आम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अलग-अलग जुलूस भी निकाले गए। सुलेमानी मस्जिद मोतीनाला से दोपहर 2.30 बजे कदीमी जुलूस ए मुहम्मदी निकला। नायवे मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश हजरत सूफी जियाउल हक कादरी की कयादत में भी जुलूस निकाला गया।

गुलशने कुरैश कमेटी के तत्वधान में दोपहर 2 बजे जुलूस ए मुहम्मदी हुआ। सदर बाजार में जुलूस ने गलियों का गस्त किया और समापन जामा मस्जिद में हुआ। इसी प्रकार गढ़ा क्षेत्र में भी दोपहर 2 बजे जुलूस निकाला गया। आगा चौक स्थित हजरत आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में मुए मुबारक की ज्यारत कराई गई। 

मुस्लिम समाज की नवगठित संस्था गुलशने फलक क्लब ने जुलूस में शालीनता बनाए रखने का आव्हान किया। ख्वाजा गरीब नवाज सेवा केंद्र के तत्वधान में वृद्ध आश्रम और जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में मरीजों को फल वितरित किए गए।  ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने ओमती, गोहलपुर और जुलूस मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/Jo3nf_oxi-M

पुलिस ने ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती, गुरंदी, लकड़गंज, फूटाताल, सराफा चौक, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, चारखम्बा, बहोराबाग सहित अन्य स्थानों में फिक्स प्वाइंट तैनात किए। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित महसूस कराना और पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होंने सभी नागरिकों को ईद मिलादुन्नवी पर्व की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।