Jabalpur News: रेत कारोबारी चिंटू के हत्यारे गिरफ्तार

Jabalpur News: Killers of sand trader Chintu arrested

Jabalpur News: रेत कारोबारी चिंटू के हत्यारे गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार को खितौला में रेत कारोबारी धर्मेंद्र ठाकुर उर्फ चिंटू की सरेराह हुई हत्या मामले में पुलिस ने दोनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को लवी उर्फ सोम तिवारी और शेखर बर्मन ने अंजाम दिया था।

बताया जाता है कि दोनों बदमाश दर्शनी गांव के बाहर सुनसान इलाके में छिपे हुए थे और शहर छोड़ने की तैयारी में थे। जिन्हें शुक्रवार की तड़के दबोचा गया है। हालांकि चर्चा यह भी है कि बदमाशों ने खुद सेरेंडर कर दिया था। 

खितौला थाना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही हत्या करने के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं इस वारदात में अस्सू विश्वकर्मा की क्या भूमिका थी उसका भी खुलासा पूछताछ में ही होगा। 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर चिंटू घर से निकला ही था कि करीब 200 मीटर दूर बाइक से आए सोम तिवारी और शेखर बर्मन ने उन्हें रोककर पिस्टल तान दी। चिंटू ने बचने की कोशिश की, कुछ देर संघर्ष भी किया, लेकिन गिरते ही बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां दाग दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DSK44VoAbzq/?igsh=MWVrMzdldzFnbWZtdw==