Jabalpur Lokayukta News: वेयर हाउस मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा
Jabalpur Lokayukta News: Warehouse manager caught taking bribe
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने धान और अनाज खरीदी के मामले में सिवनी के म प्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन धनौरा के दफ्तर से वेयर हाउस मैनेजर (सहायक गुणवत्ता नियंत्रक) मुकेश परमार को 15000 रूपयों की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। लोकायुक्त ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि आवेदक सुरेन्द्र जैन के ग्राम नाई पिपरिया में स्थित जैन वेयर हाउस में धान खरीदी एवं अन्य अनाज खरीदी की पर्याप्त सुविधाएं न होने की लिखा-पढ़ी ऊपर न करने के एवज में 25000 रूपये की मांग की गई थी।
बातचीत में आरोपी 15000 रूपये रिश्वत लेने के लिए मसौदा तय हुआ था। रिश्वत की रकम शुक्रवार को आरोपी को देना तय था। लोकायुक्त टीम ने दफ्तर में जाल बिछाया और आवेदक को रिश्वत देने के लिए भेजा।
रिश्वत देते ही आवेदक से इशारा मिलते दल ने रेड की, जिससे मौके पर रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। लोकायुक्त के ट्रेप दल में निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया मौजूद रहे।