Jabalpur News: जननी एक्सप्रेस कीचड़ में तब्दील मार्ग में फंसी, गर्भवती महिला को एक किलोमीटर स्ट्रेचर से पैदल लाना पड़ा

Jabalpur News: Janani Express got stuck in the mud-filled road, the pregnant woman had to be brought on a stretcher for one kilometer

Jabalpur News: जननी एक्सप्रेस कीचड़ में तब्दील मार्ग में फंसी, गर्भवती महिला को एक किलोमीटर स्ट्रेचर से पैदल लाना पड़ा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन ख़ासा मुश्किल हो जाता है। कच्चे मार्ग दलदल में तब्दील हो जाते हैं। सरकार कुछ भी दावा करें, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि इन दिनों यदि घर का कोई बीमार पड़ जाए,तो उसे अस्पताल पहुंचाना तक बहुत कठिन हो जाता है। ताजा मामला जिला मुख्यालय जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पाटन विधानसभा के वियोसा गांव में प्रकाश में आया।

यहां एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई, लेकिन गांव में सड़क न होने के कारण जननी एक्सप्रेस की गाड़ी घर तक नहीं जा सकी‌ थी, लिहाजा वाहन महगवां गांव तक ही पहुंच पाया। ऐसे में महिला को लाने के लिए परिजन और ग्रामीणों ने स्ट्रेचर का सहारा लिया और कीचड़ भरे रास्ते से आधा किलोमीटर तक उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया।

बताया जाता है कि 24 वर्षीय शिखा चढ़ार को सोमवार देर रात से ही दर्द शुरू हो गया था। रातभर किसी तरह इंतजार किया गया, लेकिन सुबह हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस बुलाई गई। सड़क न होने के कारण महिला कुछ दूर पैदल चली, लेकिन जब दर्द बढ़ा तो उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर ले जाना पड़ा। समय रहते अस्पताल पहुंचने से अब उसकी हालत ठीक है और पाटन अस्पताल में इलाज जारी है।

खबर से संबंधित वीडियो -

https://youtu.be/R_f5qSeNtIU

गांव की ही अभिलाषा चढ़ार ने बताया कि एम्बुलेंस के ड्राइवर को वियोसा तक आने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया। उसका कहना था कि गांव तक कोई पक्की सड़क नहीं है, इसलिए वह आगे नहीं जा सकता। हर बारिश में हमें ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ता है। जननी एक्सप्रेस में तैनात डॉक्टर सतीश पटेल ने बताया कि कॉल मिलने के बाद तुरंत रवाना हुए, लेकिन महगवां के आगे सड़क नहीं होने के कारण गाड़ी वहीं रोकनी पड़ी। महिला को ग्रामीणों की मदद से लाया गया। अब महिला की हालत खतरे से बाहर है।