Jabalpur News: अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ ने खितौला बैंक में डाली थी डकैती, सरगना को पुलिस ने जेवरों के साथ बिहार से किया गिरफ्तार

Jabalpur News: Inter-state dacoit gang "Das Gang" had robbed Khitola Bank, police arrested the gang leader with jewelery from Bihar

Jabalpur News: अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ ने खितौला बैंक में डाली थी डकैती, सरगना को पुलिस ने जेवरों के साथ बिहार से किया गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता जबलपुर।थाना खितौला अंतर्गत 11 अगस्त को esaf small finance बैंक में हुई डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच में यह बात सामने आई है कि अंतर्राज्जीय डकैत गिरोह ‘‘दास गैंग’’ ने खितौला बैंक में डकैती डाली थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना को जेवरों के साथ बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की गई थी, जिसमें 14 किलो 800 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 5 लाख रुपए डकैत लूट कर ले गए थे।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि डकैतों के मामले में पतासाजी करते हुए स्थानीय आरोपी रईस लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आये तथ्यों के आधार पर पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की पतारसी हेतु बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान भेजी गई ।

मैदानी स्तर पर इन टीमों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जबलपुर जितेंद्र सिंह के साथ डीएसपी क्राइम उदयभान सिंह बागरी , एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.), सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा एवं सीएसपी रांझी सतीश साहू कर रहे थे ।

जबलपुर पुलिस को सफलता उस समय मिली जब की इस गिरोह का एक मददगार इंद्रजीत बिहार के गया जिले के गुरुवा थाना इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिसने पूछताछ पर गिरोह के सरगना राजेश रवि दास के छुपने का ठिकाना गया जिले के ही डोभी थानांतर्गत बताया। जानकारी लगने पर तत्काल टीम द्वारा दबिश देते हुये गैंग के मुख्य सरगना रवि दास को घेराबंदी कर पकडा गया।

जिसने सघन पूछताछ करने पर डकैती करना स्वीकार करते हुये लूटे हुये जेवर एवं रूपये आपस में बंाट लेना बताते हुए अपने हिस्से में लगभग 3 किलो सोना और 50,000 नगदी आना बताया एवं शेष लूट का सामान बाकी सदस्यों मै बांटना बताते हुये लूटे हुये सोने के जेवरात खेत में छुपाना बताया, आरोपी की निशादेही पर खेत मे छिपाये हुये जेवर जप्त किए गए।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/ZczWxPbRX8w

उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी राजेश दास उर्फ आकाश दास एक दुर्दांत अपराधी है जिसने बिहार के जिला गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया रोहतास, गिरडी, छत्तीसगढ के जिला रायगढ के बैंक में लूट/डकैती के 12 अपराध पंजीबद्ध है। जो 18 जून 2025 को ही रायगढ़ जेल से छूटा था । 

  •  डकैती मै बैंक से लूटा गया आम जनता का गिरवी रखा 3 किलो सोना (जेवर) जप्त
  • राजेश दास को डकैती डालने से लेकर सोना छुपाने तक में सहयोग करने वाला एक अन्य आरोपी इंद्रजीत भी गिरफ्तार
  •  18 जून 2025 को ही जेल से छूटा था राजेश और 11 अगस्त 2025 को खितौला में अपने साथियों के साथ डाली थी डकैती
  • वर्ष 2011 से 2025 के बीच गया, सासाराम, जमुई, पुरुलिया, रायगढ़ की बैंक डकैतियों सहित एक दर्जन वारदातों में शामिल रहा है दुर्दांत डकैत राजेश दास*

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- 1. राजेश दास उर्फ आकाश दास उम्र 38 वर्ष पिता स्व जगजीवन दास निवासी जिला गया ,बिहार 2. इंद्रजीत दास उर्फ सागर दास पिता शंकर दास उम्र 26 वर्ष निवासी जिला गया, बिहार