Jabalpur News: पाटन में युवक को नग्न कर उतारा मौत के घाट, मृतक के हाथ में लिखा है दीपक
Jabalpur News: In Patan, a young man was stripped naked and killed, Deepak is written on the hand of the deceased
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शुक्रवार को पाटन थाना के समीप एक अज्ञात व्यक्ति लाश मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया उक्त युवक के सिर पर नुकीली वस्तु मारा जाना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों से लाश मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
घटना के समय शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला था। पास ही शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद के चलते ही हत्या को अंजाम दिया गया है। पाटन थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास रहने वाले लोग शुक्रवार की सुबह जब घूमने जा रहे थे, उसी दौरान मैदान में एक नग्न युवक पर लोगों की नजर पड़ी। पास जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी तुरंत ही पाटन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि करीब 25 से 28 साल के युवक का शव है, उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वारकर हत्या की गई है। उसके शरीर पर टैटू बने हुए हैं। पुलिस ने उसकी फोटो जबलपुर सहित दमोह, नरसिंहपुर और कटनी जिले सहित जबलपुर के सभी थानों में भेजकर शिनाख्त शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पाटन और आसपास के क्षेत्र का रहने वाला नहीं है। युवक की हत्या होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंची पाटन थाना पुलिस ने शव की पहचान करना शुरू कर दी है। मृतक के दाएं हाथ में अंग्रेजी और हिंदी में दीपक लिखा हुआ है, वहीं बाएं हाथ में राम टैटू से मर्द लिखा है। उसके सीने में मर्द भी लिखा हुआ है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
