Jabalpur News: खमरिया के रिठौरी में गैंगवार, कुख्यात बदमाश रूपेंद्र की हत्या, देवा रजक गंभीर
Jabalpur News: Gang war in Rithori of Khamaria, notorious criminal Rupendra killed, Deva Rajak serious

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस की देर रात खमरिया थानांतर्गत रिठौरी में कुख्यात बदमाशों के बीच हुई गैंगवॉर में चले हथियारों में एक की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं दूसरी गैंग का कुख्यात बदमाश बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त की देर रात कुख्यात बदमाश रूपेंद्र साहू कार से कहीं जा रहा था तभी रिठौरी में दुसरे गुट के बदमाशों ने रूपेंद्र के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक जमकर संघर्ष चला। जिसमें धारदार हथियारों के वार से रूपेंद्र की हत्या कर दी गई।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लेकर विवेचना शुरू की। रूपेंद्र के भाई ने बताया कि कार से घर लौट रहे रूपेंद्र पर देवा रजक,संदीप रजक और लक्ष्मण बंजारा सहित अन्य ने हमला किया था।
बताया जाता है कि मृतक रूपेंद्र साहू ने पूर्व में लक्ष्मण बंजारा से विवाद कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था।जिसके बाद से ही लक्ष्मण बंजारा ने रूपेंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनाना शुरू कर दी थी।वही बीती रात जब मृतक अपनी कार से अपने घर मंझगवा जा रहा था।
उस दौरान रिठौरी में ताक में बैठा लक्षमण बंजारा ने अपने दो साथियों के साथी देवा रजक और संदीप रजक के साथ मिलकर रूपेंद्र की कार रोककर उसके ऊपर तलवार से तबातोड़ हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
वही आरोपियो के नाम सामने आने के बाद पुलिस संबधित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है।बताया जा रहा हैं की मृतक कुख्यात बदमाश था। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिपरिया शराब दुकान में फायरिंग की थी।
जिससे बाद में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।खमरिया थाना प्रभारी ने बताया की तीनों आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है।जहां एक आरोपी को भी चोट आई है। जिसे मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया है।जिसकी निशान देही पर आरोपियो की तलाश की जा रही है ।