Jabalpur News: सिविक सेंटर में देर रात अग्नि हादसा, दुकान में लगी भीषण आग
Jabalpur News: Fire accident late night in Civic Center, huge fire in shop

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर स्थित आचार-पापड़ की एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना में दुकान के अंदर का पूरा फर्नीचर और माल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि अग्नि हादसे में करीब चार से पांच लाख रुपए नुकसान हुआ है।
बनारसी प्रतिष्ठान के संचालक अमित चौरसिया ने बताया कि सिविक सेंटर में उनकी आचार, पापड़, बड़ी, ड्रायफ्रूट आदि की दुकान है। कल उन्होंने पूरे दिन दुकान खोली तो नहीं लेकिन रात करीब 11 बजे तक सिविस सेंटर में ही थी। रात करीब 1 बजे बगल की दुकान में काम करने वाले लड़कों ने सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है।
वे आनन-फानन में दुकान पहुंचे तब तक फायर ब्रिगेड का अमला भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास में जुट चुका था। कुछ मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान-फर्नीचर, फ्रीजर आदि जल चुका था। आग इतनी भीषण थी कि अगल-बगल की दुकानों में काम करने वाले लड़के दहशत में आग गए और उन्होंने अपने-अपने मालिकों को कॉल कर दिया।
चूंकि वे सभी लड़के रात में दुकान के ऊपर ही रहते हैं, ऐसे में उन्होंने जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड तो बुला दी लेकिन इस दहशत में थे कि आग कहीं उनकी दुकान तक न पहुंच जाए। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड का आॅफिस कुछ मीटर दूर होने के कारण महज दो से तीन मिनट में ही मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया।