Jabalpur News: जबलपुर,नागपुर, कटनी, सिवनी सहित अन्य शहरों में घूम-घूम कर चोरी करने वाले चोर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 11 बाइक बरामद
Jabalpur News: Crime Branch nabbed a thief who used to steal by roaming around in Jabalpur, Nagpur, Katni, Seoni and other cities, 11 bikes recovered

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जिले में बढ़ी वाहन चोरी की वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए शातिर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस चोर के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।
एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना ओमती की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए चोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह उक्त वाहन नागपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी और जबलपुर क्षेत्र से चोरी किए थे।
चोर सार्वजनिक स्थानों से वाहनों को डुप्लीकेट चाबियों से चुराकर रफूचक्कर हो जाता था। ओमती पुलिस ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला शातिर वाहन चोर पवन पटेल पिता सीताराम पटेल 22 साल निवासी शारदा चौक से अन्य चोरी गए वाहनों के संबंध में पूछताछ चल रही है।
पुलिस पूछताछ में चोर पवन ने बताया कि वह हैंडल लॉक को केवल एक मिनट में तोड़ देता है। जिस वाहन में टायर लॉक लगा हो तो उस वाहन को यह नहीं चुराते था, क्योंकि एक वाहन को चोरी करने में समय बहुत कम मिलता है। इसलिए वह एक समय में केवल एक लॉक तोड़ता था। टायर लॉक वाली गाड़ी में मेहनत ज्यादा होती है इसलिए ये वाहन चोर केवल हैंडल लॉक वाली गाडियों को तोड़कर उसे चोरी करता है।
शहरी क्षेत्र की गाड़ियों को देहात एवं ग्रामीण क्षेत्र के वाहन को शहरी इलाके में सस्ती कीमत बेच देता था। शातिर चोर सहित 11 वाहन जप्त करने में क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सिंह, मन्नू सिंह, वीरेन सिंह, राजेश मिश्रा, विनय सिंह, राजेश महात्रे, त्रिलोक पारदी सहित प्रधान आरक्षक अटल की सराहनीय भूमिका रही है।
इन थाना क्षेत्रों से हुई बाइक बरामद- सिवनी जिला के थाना घंसौर और थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई होंडा साइन गाड़ी, कटनी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई एक्टिवा और एक काले रंग की स्प्लेंडर, नरसिंहपुर जिले के थाना स्टेशनगंज क्षेत्र से चोरी गई हॉण्डा साइन, नागपुर के थाना तहसील से चोरी की गई बुलेट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्प्लेंडर प्लस, ओमती क्षेत्र से चोरी हुई हीरो हॉण्डा स्प्लेंडर, कैंट क्षेत्र से चोरी हुई एक्टिवा, थाना ग्वारीघाट से चोरी हुई ड्रीम योगा, थाना खितौला से चोरी हुई ग्लैमर बाइक बरामद की है।