Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने फिर की सर्जरी, अपर और डिप्टी कलेक्टर्स के बदले प्रभार
Jabalpur News: Collector Deepak Saxena did surgery again, changed charge of additional and deputy collectors

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से एक बार फिर जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच पूर्व में किए गए कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन कर दिया है। नए आंशिक संशोधन के में उपखण्ड सिहोरा के न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और दण्डाधिकारी का प्रभार संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र अहाके को दिया गया है। रांझी का एसडीएम ऋषभ जैन को बना दिया है।
इसी तरह अपर कलेक्टर के बीच भी कार्य विभाजित कर दिया है। आईएएस अपर कलेक्टर मिशा सिंह एडीएम सिटी अब स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम, उद्योग, खाद्य, परिवहन, जिला शहरी विकास अभिकरण, शिक्षा केवल निजी विद्यालय सम्बधित मामले, ई-गर्वनेंस सोसायटी, लोक सेवा केंद्र, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति (केवल राहत मामले) देखेंगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ग्रामीण यांत्रिकी, योजना मंडल, शिक्षा एवं जिला शिक्षा केंद्र, पंचायत एवं समाज कल्याण, पशु पालन, महिला बाल विकास,कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता,पीएचई, जिला सहकारी बैंक, लीड बैंक, आयुष, अनुसचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (राहत मामलों को छोड़कर)सीएसआर, एकलव्य और नवोदय विद्यालय, सत्कार शाखा प्रकोष्ठ, निर्वाचन प्रकोष्ठ, विविध प्रकोष्ठ, राजस्व प्रकोष्ठ, जेटीपीसी,संस्थागत वित्त देखेंगे।
अपर कलेक्टर ग्रामीण नाथूराम गौंड पंजीयन, खेल एवं युवक कल्याण, रेडक्रॉस सोसायटी, केंद्रीय विद्यालय देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर रुपेश सिंघई सामान्य प्रशासन वित्त प्रकोष्ठ देखेंगे। आवंटित कार्य में स्थापना,वित्त,विभागीय जांच, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक सामान्य/कार्यपालिक/राजस्व, जिला नाजिर, स्टूनो टू कलेक्टर, लायब्रेरी, आवक/जावक,ब्रिस्क,अल्पबचत जिला कोषालय, के साथ अतिरिक्त प्रभार सीईओ जेटीपीसी और संस्थागत वित्त रहेंगे।
राजस्व प्रकोष्ठ में संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी भू-अभिलेख, भू-प्रबंधन,राजस्व मोहर्रिर, बैंक वसूली एवं अन्य विभाग की वसूली आरआरसी जारी करने, प्रधान प्रतिलिपिकार, रीडर टू कलेक्टर एसडब्ल्यूबीएन, लोक लेखा कण्डिका, रेडक्रॉस देखेंगी।
दाण्डिक प्रशासन में प्रगति गणवीर डिप्टी कलेक्टर शस्त्र अनुज्ञा, विभिन्न रेग्युलेशन की अनुज्ञा, एसडब्ल्यू, विधि एवं विधायी, माफिया विरोधी अभियान, आपदा प्रबंधन,/ नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, सैनिक कल्याण, जेल, सुशासन एवं सतर्कता प्रकोष्ठ में
शिवाली सिंह संयुक्त कलेक्टर शिकायत, जनसुनवाई, टीएल, सीएम हैल्पलाइन, समाधान आॅनलाइन, राहत, मुख्यमंत्री की घोषणा क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री,प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री सांसद और विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण, मानव अधिकार आयोग, लोकायुक्त, महिला आयोग, अजा अजजा आयोग एवं अन्य आयोग से सम्बधित प्रकरण नोडल अधिकारी राजस्व अभिलेखागार अपग्रेडेशन, प्रभारी अधिकारी लीगल सेल देखेंगी।
विविध प्रकोष्ठ डिप्टी कलेक्टर आरएस मरावी वरिष्ठ लिपिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी,लोकसेवा प्रबंधन, जबलपुर टूरिज्म/डेवलपमेंट काउंसिल, नर्मदा विकास सोसायटी, दंगा पीड़ित, धर्मस्व, कर्मचारी आवास संघ, सूचना का अधिकार, सीएसआर फंड, केंद्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय,नवोदय विद्यालय देखेंगे।
भूमि प्रबंधन प्रकोष्ठ रुपेश सिंधई देखेंगे। निर्वाचन प्रकोष्ठ धीरेंद्रसिंह देखेंगे। सत्कार शाखा पीयूष दुबे को दिया गया है। जानकारी संकलन और प्रेषण प्रकोष्ठ शिवाली सिंह को दिया गया है।