Jabalpur News: बरेला टोल नाका पर हादसा, ड्यूटी पर निकले युवक की मौत
Jabalpur News: Accident at Barela toll naka, young man on duty died

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को बरेला टोल नाके के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित पांडे के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अंकित पांडे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में बरेला टोल नाके के समीप उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण और बीच में बनी पट्टी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आए दिन छोटे-बड़े हादसों से लोग दहशत में हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा सुधारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम का माहौल छा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।