अज्ञात हाईवा चालक ने मवेशियों के समूह को बेरहमी से कुचला, 18 दर्जन पशु की मौत आरोपी फरार.

अज्ञात हाईवा चालक ने मवेशियों के समूह को बेरहमी से कुचला, 18 दर्जन पशु की मौत आरोपी फरार.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलें से एक  दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां निर्माणाधीन नेशनल हाईवे में बैठे मवेशियों के समूह को अज्ञात हाईवे चालक बेरहमी से कुचल दिया। जिससे मौके पर ही 18 दर्जन मवेशियों ने दम तोड दिया और आधा दर्जन के करीब मवेशी गंभीर रूप से घायल है। इस घटना की सूचना क्षेत्र में तेजी से फैल गई, और गौ सेवकों समेत स्थानीयजन भी मौके पर पहुंचकर मृत मवेशियों को सड़क से हटाने के कार्य में जुट गए। वहीं सड़क हादसे की वारदात को अंजाम देकर हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है।

लापरवाही और पशु क्रूरता अधिनियम की रिपोर्ट:

बता दें कि यह घटना बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे की बताई जा रही है। जो की दर्रीघाट से कोरबा के लिए निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 70 किलोमीटर तक की सड़क बनाई जा रही है। आज सोमवार की तड़के सुबह अज्ञात हाइवा चालक ने इन मवेशियों को कुचल कर मौत की घाट उतार दिया। वहीं घटना से अक्रोशित और आहात गौ सेवक सीपत थाना में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ गंभीर लापरवाही और पशु क्रूरता अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हुए है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।