फिर आ रहे पीएम मोदी,ये है तारीख...

फिर आ रहे पीएम मोदी,ये है तारीख...

छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है...जिसको लेकर राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है....बीजेपी-कांग्रेस समेत क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है...कांग्रेस ने सत्ता वापसी के लिए कमर कस रखी है...वहीं बीजेपी भी फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है...बड़े नेताओं का सूबे में आना-जाना भी बढ़ गया है...आलम ये है की देश के प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं...इस बार मोदी 17 अगस्त को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं...इस दौरान पीएम रायगढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे...इससे पहले 7 जुलाई को PM मोदी रायपुर पहुंचे थे...मिली जानकारी के अनुसार PM मोदी पहले NTPC और SECL के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे...उसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे...प्रदेश में पीएम मोदी के दौर पर सियासत भी शुरू हो गई है...