चाचा शरद पवार को भतीजे अजित ने दिया झटका, विपक्षी दलों ने बढ़ाया मदद का हाथ

चाचा शरद पवार को भतीजे अजित ने दिया झटका, विपक्षी दलों ने बढ़ाया मदद का हाथ शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने अपने चाचा को बड़ा झटका दिया है। वे एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ मिल गए। इसी विद्रोह को देखते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने शरद पवार को अपना समर्थन दिया है। एनसीपी के नेता अजित पवार के बगावती तेवरों से ना केवल महाराष्ट्र की बल्कि देश की सियासत में भूचाल आ गया है। लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी अंदर तक हिला दिया है। भाजपा को पस्त करने की रणनीति बनाने वाले विपक्षी दलों के दिग्गज नेता अजित पवार की बगावत से सन्न हैं। इसी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से फोन पर बात की। इस दौरान, दिग्गज नेताओं ने अपने समर्थन देने की पेशकश की। शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें देश के विभिन्न जगहों से समर्थन मिल रहा है। उनके पास ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खरगे का फोन आया था। इसलिए वह घटना को लेकर चिंतित नहीं हैं। विपक्षी नेताओं ने एनसीपी अध्यक्ष को ऐसे समय में समर्थन दिया है, जब उनके खिलाफ उनके ही भतीजे अजीत पवार ने विद्रोह कर दिया। कल था महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ा दिन गौरतलब है, अजीत पवार ने शरद पवार को बहुत बड़ा झटका दिया है। उन्होंने एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ मिल गए। अजीत पवार अब एनडीए का हिस्सा हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांचवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ ही उनके कुनबे के 40 से ज्यादा गए विधायकों में से नौ को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। इनमें छगन भुगबल भी शामिल हैं। मुंबई से राजेंद्र जैन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=jfQfOnkGyZY