लिजाद विलियम्स दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े, बेस प्राइस 50 लाख रुपए में शामिल किया

लिजाद विलियम्स दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े, बेस प्राइस 50 लाख रुपए में शामिल किया
एजेंसी, नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। वे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक निजी कारणों का हवाला देकर ढ्ढक्करु से सीजन शुरु होने के पहले ही हट चुके थे। 25 साल के ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली नीलामी में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। लिजाद विलियम्स को टीम ने बेस प्राइस 50 लाख रुपए में शामिल किया है। साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से, विलियम्स ने दो टेस्ट, चार वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका की ओर से खेला है। इसके अलावा अपने करियर में लिजाद विलियम्स ने कुल 83 मैच खेले है,जिसमें उन्होंने 106 विकेट लिए।
टी-20 लीग में चौथे टॉप विकेट टेकर
टी-20 लीग में लिजाद विलियम्स चौथे टॉप विकेट टेकर थे। इसी साल फरवरी में हुई लीग में विलियम्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 9 मैच में कुल 15 विकेट लिए थे।
वल्र्ड कप का भी हिस्सा थे विलियम्स
लिजाद विलियम्स भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप में केवल एक मैच खेला। इस इकलौते मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं।