Jabalpur News: बदमाशों ने मांगी मिठाई, नहीं देने पर दुकान संचालक पर कर दिया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत स्लॉटर हाउस गेट नं 3 के पास मिठाई की दुकान संचालित करने वाले मो तोहिद के ऊपर क्षेत्र के बदमाश जग्गा व अन्य ने हमला कर दिया।

एसपी आफिस पहुंचे दुकान संचालक ने बताया कि 25 तारीख को दुकान में आकर कुछ बदमाशों ने मिठाई की मांग की, वही जब मो तोहिद ने मुफ्त में मिठाई देने से मना किया तो जग्गा,रमजान, राजा व अन्य साथी अपने घर से तलवार और फरसा ले आये जिसके बाद मो तोहिद व उसके परिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया।

जिससे मो तोहिद और उसके परिजन घायल हो गए।वही इस वारदात की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई।जहा पीड़ित के द्वारा हनुमानताल थाने में शिकायत की गई। घायलों का आरोप है कि एफआईआर के बाद भी हमलावरों पर कोई कार्रवाई न होने के चलते एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।