Jabalpur News: मंगली से चिल्फी मार्ग बंद, बरेला-डिंडौरी-बेमेतरा होंकर पहुंच सकेंगे रायपुर
मंगली-चिल्फी के मध्य पुल में सुधार कार्य होने के कारण मार्ग को कार्य पूर्ण होने तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है।

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मंगली-चिल्फी के मध्य पुल में सुधार कार्य होने के कारण मार्ग को कार्य पूर्ण होने तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित अवधि में इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य से परिवर्तित मार्ग के उपयोग करने की अपील की गई है। उक्त मार्ग पर जबलपुर से रायपुर जाने वाली बसों की तादाद सबसे ज्यादा होती है। लेकिन अब सभी वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर रायपुर जाना होगा।
जबलपुर से बिलासपुर जाने वाले भारी वाहन बरेला, शहपुरा, डिंडौरी मार्ग से बिलासपुर जा सकेंगे। जबलपुर से रायपुर जाने वाले भारी वाहन बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, कबीरधाम, बेमेतरा होते हुए रायपुर जाएंगे अथवा जबलपुर से बरेला, शहपुरा, डिंडौरी, बिलासपुर होते हुए रायपुर जा सकेंगे। मंडला से बिलासपुर जाने वाले भारी वाहन जबलपुर,बरेला, शहपुरा,डिंडौरी होते हुए बिलासपुर जाएंगे। रायपुर जाने वाले भारी वाहन मंडला से जबलपुर, बरेला, शहपुरा, डिंडौरी,कबीरधम,बेमेतरा होते हुए रायपुर जाएंगे अथवा मंडला से जबलपुर, बरेला, शहपुरा,डिंडौरी, बिलासपुर होते हुए रायपुर जा सकेंगे।
छोटे वाहनों के लिए तय रूट -
रायपुर एवं बिलासपुर जाने वाले छोटे वाहन मंडला, अंजनिया, मोतीनाला के नटराज होटल के नजदीक से डायवर्सन प्वाईंट, गढ़ी, बैहर, बिरसा, साल्हेटेकरी होते हुए जाएंगे। मंडला से रायपुर, बिलासपुर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए मंडला से बिछिया, घुटास, समनापुर, डिंडौरी, अमरकंटक, गोरेलापेंडरा, मरवाही होते अथवा मंडला से बम्हनी, चिरईडोंगरी, टाटरी, बैहर, बिरसा, साल्हेटेकरी होते हुए भी जा सकते हैं। जिला प्रशासन मंडला द्वारा सभी यात्रियों से सुधार कार्य पूर्ण होने तक एनएच 30 पर यात्रा नहीं करने की अपील की गई है।
कोई टाइम लिमिट नहीं -
मंगली-चिल्फी के मध्य पुल में सुधार कार्य के नाम पर वाहनों की आवाजाही तो पूरी तरह से बंद करा दी गई है,लेकिन निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा। इसको लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।