एक देश, एक चुनाव है जरूरी

अनमोल संदेश, रीवा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को विंध्य इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। रीवा में जनसभा को संबोधित करते हुए ने स्पष्ट कहा कि एक देश- एक चुनाव इस समय देश की जरूरत है। एक देश- एक चुनाव का सिद्धांत होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद इस सिद्धांत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है। पांच साल में देश में दो से अधिक चुनाव नहीं होने चाहिए। वे रीवा से सतना के नागौद में भी जनसभा के बाद हैलीकॉप्टर से प्रयागराज रवाना हुए। सिंह ने खुलकर इस बात का समर्थन किया है कि एक देश में एक ही चुनाव होने चाहिए। आपको बता दें कि बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने इस मामले को समय-समय पर उठाया है कि देश में पूरे साल किसी न किसी राज्य में चुनाव चलते ही रहते हैं। बेहतर होगा कि पूरे देश में एक साथ एक लोकसभा चुनाव और उसी के साथ में सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो जाना चाहिए। ये मांग बीजेपी के अंदर से कई बार उठ भी चुकी है और राजनाथ सिंह ने खुद जनसभा में इस सिद्धांत को समर्थन दे दिया है।