बढ़ती आबादी, व्यवस्था बदहाल

कवर्धा शहर में बढ़ती आबादी को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने शहर की विस्तार को लेकर कोई मास्टर प्लान तैयार नही किया है...शहर की ट्रेफिक व्यवस्था भी बदहाल है ऐसे मे लोगों की परेशानी भी बढ़ भी गई है... दरअसल एक पखवाड़ा पहले बस स्टैंड को हाईटेक नये बस जुनवानी रोड मे शिप्ट किया गया...लेकिन लोगों को सुविधा नही मिल पा रही है...शहर से अधिक दुरी होने के कारण शहर के भीतर आने वाले लोगों भारी भरकम पैसा भी खर्च करना पड़ता है...शहर मे सिटी बस नही चलने के कारण परेशानी बढ़ गई है...सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हो रही है...शहर के बाहर जाने के लिये 10 किलोमीटर पैदल चलकर बसो तक पहुंच रहे है। ऐसे मे सिटी बस चालने का पहल भी नगरपालिका प्रशासन के द्वारा किया गया था, परन्तु अब सिटी बस का संचालन नही हो सका, ऐसे मे आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,सिटी बस चलाने के लिये जिला प्रशासन भी अपनी सहमति दे चुकी है लेकिन पालिका प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वही बीजेपी भी सिटी बस चलाने व शहर के पुराने बस स्टैंड मे 5 मिनट का यात्री बसो स्टापेज देने की मांग भी कर चुके है लेकिन लोगों की परेशानी से पालिका प्रशासन को कोई सरोकार नही है। चुकी नये बस स्टैंड मे यात्री बसो का संचालन होने के कारण शहर से बाहर ही बसो का आना जाना है जिसके चलते शहर आने वाले यात्रियों को भारी भरकम पैसे खर्च करके शहर के भीतर प्रवेश करते है। आटो वालो की मनमानी के कारण यात्रियों को असुविधा होने लगी है हालांकि पालिका के द्वारा आटो ,ई -रिक्शा का रेट तय किया गया था परन्तु तय रेट से अधिक की वसूली की जा रही है।रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, राजनांदगांव आने-जाने वाले यात्रियों के लिये ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। हालंकि नगरपालिका प्रशासन ने सिटी बस की सेवा जल्द मिलने की बाते कही है अब देखना होगा शहरवासियों के साथ आम लोगों को सिटी बस की सुविधा कब तक मिल पाती है....