चुनावी नारों का शोर, सियासत पुरजोर

चुनावी नारों का शोर, सियासत पुरजोर

छत्तीसगढ़ में चुनाव के आगाज के साथ ही कांग्रेस ने नारा दिया.."हैं तैयार हम"..इसी नारे के साथ कांग्रेस ने संकल्प शिविरों की शुरुआत की..कांग्रेस के कार्यक्रमों में यह नारा बैनर पोस्टरों से लेकर लोगों के जुबान पर नजर आता है...लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा की दूसरी सूची के प्रत्याशियों को इसी नारे के साथ बधाई दी..लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट कर अरुण साव पर कांग्रेस का नारा चुराने का आरोप लगा डाला..दीपक बैज ने लिखा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं थे....नेता भी नहीं हैं..अब बेचारों के पास नारा भी नहीं है...कांग्रेस पार्टी की हैं तैयार हम लाइन को चुराकर बेचारे ट्वीट कर रहे हैं..सीएम भूपेश बघेल ने भी मजेदार अंदाज में भाजपा पर नारा चुराने का आरोप लगाया...सीएम ने कहा कि पहले तो छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगाई...फिर कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा को कॉपी किया...अब नारा भी चुरा रहे हैं..वहीं भाजपा के नेता इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं....छत्तीसगढ़ की सियासी फिजाओं में एक से बढ़कर एक नारे गूंजते रहे हैं..कांग्रेस हो या भाजपा....हर दल के नारों से जनता का जुड़ाव भी बेहद खास होता है...यही वजह है कि चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा नारों को लेकर एक दूसरे पर वार पलटवार करते नजर आ रहे हैं..जहां तक बात......हैं तैयार हम.... नारे की, तो सियासी दल कितने तैयार हैं..ये वही जाने, पर जनता लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए जरूर तैयार हो चुकी है..