क्या बीजेपी छोड़ेंगे रणविजय सिंह जूदेव ?

क्या बीजेपी छोड़ेंगे रणविजय सिंह जूदेव ?

छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता प्रदेश कार्य समिति और घोषणा पत्र समिति के सदस्य और पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव पद छोड़ने की पेशकश की है...साथ ही बिना किसी पद के पार्टी में काम करने की बात कही है...जूदेव ने घोषणा पत्र समिति और प्रदेश कार्यसमिति के ऑफिसियल व्हाट्सएप ग्रुप से ख़ुद को बाहर कर लिया है...बतादें अगले महीने प्रदेश में चुनाव होने हैं उसके पहले जूदेव का यह कदम प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है...