Jabalpur News: स्कूल टीचर और फादर ने छात्र को ईसाई बनने किया प्रेरित, हिन्दू संगठनों के साथ पिता पहुंचे थाने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत स्कूली छात्र को ईसाई धर्म अपनाने प्रेरित किए जाने का एक अजीबों गरीब मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों के साथ अपनी शिकायत लेकर अधारताल थाने पहुंचे पिता ने बताया कि उसके बेटे ने अचानक चर्च जाना शुरू कर दिया है। वहीं चर्च जाने से मना करने पर वह परिजनों के साथ हाथापाई को तैयार हो जाता है।

छात्र के पिता का आरोप है कि उसके बेटे को स्कूल की एक शिक्षिका और फादर द्वारा ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। जिसके चलते वह हिंदू धर्म से बिमुख होता जा रहा है। अधारताल थाने पहुंचे सत्यनारयण शर्मा पिता स्व. बालाप्रसाद शर्मा उम्र 55 वर्ष ने पुलिस को बताया कि वे शासकीय वरिष्ट बुनियादी माध्यमिक शाला पनागर में शिक्षक थे।

उन्होने ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। छोटा बेटा नीलम शर्मा नीट की तैयारी कर है, साथ ही सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ता था। इसी दौरान वह एक शिक्षिका के संपर्क में आया। छात्र के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त शिक्षिका के कहने पर उनका बेटा चर्च जाने लगा। मना करने पर वह बोतला है कि वह ईसाई बनेगा, मुझे मैडम ने इस धर्म के बारे बताया है।

छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान वह एक फादर के भी सपंर्क में आया और उसी फादर के कहने के अनुसार वह घर मे रखी भगवान की फोटो फाड़ दिया एवं मूर्ति भी तोड़ दी। इतना ही नहीं चर्च जाने मना करो तो घर के दरवाजे तोड़ता है। छात्र के पिता ने उक्त शिक्षक व फादर पर कार्यवाही की मांग की है। छात्र के पिता के साथ अधारताल थाना पहुंची अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रीति धनधारिया ने बताया कि पुलिस को शिकायत सौंप कार्यवाही की मांग की गई है।