Jabalpur News: भोपाल से किराए की कार लेकर जबलपुर पहुंचे थे चोर, गोराबाजार पुलिस की गिरफ्त में पांच शातिर चोर

Jabalpur News: भोपाल से किराए की कार लेकर जबलपुर पहुंचे थे चोर, गोराबाजार पुलिस की गिरफ्त में पांच शातिर चोर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार पुलिस ने पांच ऐसे शातिर चोरों को दबोचा है, जो कि किराए की कार लेकर भोपाल से जबलपुर पहुंचे और फिर यहां गोराबाजार में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने चोरी की वारात को अंजाम देने के वाले सूरज उर्फ गोलू तिर्की, राहुल अहिरवार , नवीन उईके , श्रीत ठाकुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, नगदी करीब 62 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात जब्त किए कर लिए हैं।

पुलिस ने बताया कि रत्न कुमार श्रीवास्तव उर्म्र 64 वर्ष निवासी दत्त टाउन शिप तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उनके बड़े भाई हेमंत कुमार श्रीवास्तव का मकान उनके मकान के बाजू में है। 30 अक्टूबर की सुबह लगभग 10 बजे बड़े भाई हेमंत कुमार श्रीवास्तव के घर के छत की लाईट जल रही थी। जिसे वे बंद करने गये थे तब तक सब ठीक था।

दूसरे दिन सुबह काम करने वाली बाई घर पर आकर साफ सफाई करने के लिये चाबी लेकर गेट का ताला खोलकर देखी तो अंदर का दरवाजा खुला था। जिसने तुरंत आकर उसे सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान फैला था और सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब थी।

एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी शिवम सोनी पिता भगवानदास सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी इंद्र विहार कालोनी एयर पोर्ट रोड हुजूर थाना गांधीनगर भोपाल को भोपाल से अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ में अपने साथियों के साथ चोरी करना स्वीकारा।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी संजीव कुमार त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह, राधेलाल , क्राईम ब्रांच के एएसआई प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, आरक्षक शैलेंद्र और अजीत की सराहनीय भूमिका रही।