Jabalpur News: जबलपुर जोन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, OFK एआईएएनजीओ के अजय यादव जेसीएम 3 नियुक्त

Jabalpur News: जबलपुर जोन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, OFK एआईएएनजीओ के अजय यादव जेसीएम 3 नियुक्त

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मीडिया प्रभारी उत्तम विश्वास ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली 40 से अधिक एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन सीडीआरए से सम्बद्ध ओएफके ब्रांच के अजय यादव को जेसीएम 3 नियुक्त किया गया। 

सीडीआरए से सम्बध्द एआईएएनजीओ के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी अजय रजक बताया कि 28 अक्टूबर को डायरेक्टर ऑफ़ ऑर्डनेंस के द्वारा संबंधित आदेश पत्र जारी किया गया। पत्र जारी होने के उपरांत जबलपुर जोन के अंतर्गत आने वाली सभी आयुध निर्माणियों की एआईएएनजीओ शाखाओं में हर्ष व्याप्त है ।

जीसीएफ से शरद बोरकर ,राजेंद्र असाटी, सुजीत कुमार, मनीष चौरसिया, ओएफके के डीसी पांडे ,अजय चौहान ,सत्येंद्र सिंह, अशोक पटेल, कुंवर अजय पाल , वाहन निर्माणी जबलपुर से जितेंद्र दुबे, रॉबिंसन मसीह, नटराज अय्यर, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर जीआईएफ से मधुसूदन दहिया,अशोक कुंडू और ऑर्डनेंस फैक्ट्री कटनी से उमाशंकर, प्रकाश सिंह गौतम, ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी से राकेश विशेय, योगेंद्र रघुवंशी, राजकुमार ने श्री यादव की नियुक्ति पर बधाई प्रेषित की है।