Jabalpur News: केन्‍द्रीय मंत्री नड्डा पहुंचे जबलपुर, हुआ आत्‍मीय स्‍वागत

Jabalpur News: केन्‍द्रीय मंत्री नड्डा पहुंचे जबलपुर, हुआ आत्‍मीय स्‍वागत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का गुरुवार को शाम जबलपुर आगमन पर आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। श्री नड्डा शाम करीब 5.30 बजे नई दिल्‍ली से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचे थे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की।

केन्‍द्रीय मंत्री श्री नड्डा का स्‍वागत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु एवं नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा मुकेश गोटिया, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कोषाध्‍यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश महिला मोर्चा अध्‍यक्ष अश्विनी परांजपे, नगर अध्‍यक्ष ने किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय भी मौजूद थे।