Jabalpur News: एटीएम मशीन उखाड़ ले जा रहे थे चोर, पिकअप वाहन लेकर आए थे

Jabalpur News: एटीएम मशीन उखाड़ ले जा रहे थे चोर, पिकअप वाहन लेकर आए थे

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोसलपुर क्षेत्र में गुरूवार रात दो जगहों पर एटीएम मशीन लूटने के मामले प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आरोपी अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए। ग्रामीणों के हो-हल्ले से पिकअप सवार आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि गोसलपुर में लगे दो एटीएम को तोड़फोड़ कर लूटने का प्रयास किया गया। ये दोनों एटीएम एक किलोमीटर के दायरे में लगे हैं। पुलिस ने छानबीन में यह बताया कि एक एटीएम में आरोपियों ने कैमरे क्षतिग्रस्त कर उसे उखाड़ दिया था और मशीन को बाहर निकालकर पिकअप में लोड करने की तैयारी थी लेकिन हो-हल्ले की वजह से ग्रामीण जाग गए हैं और आरोपियों को वाहन लेकर भागना पड़ा है।

उधर, दूसरे एटीएम में छेड़छाड़ कर उसे क्षतिग्रस्त किया गया है। उससे कैश निकालने की कोशिश की गई लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पुलिस दल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप में सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।