जबलपुर। परम पूज्य सद्गुरु श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा मोहन दास जी की पुण्यतिथि
प्रेस विज्ञप्ति सद्गुरू पुण्य स्मरण महोत्सव जबलपुर। परम पूज्य सद्गुरु श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा मोहन दास जी की पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव पर मुख्य आयोजन 27 जून 2023 को संत समागम विशेष गरिमयी उपस्थिति में परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्यजी महाराज श्री धाम वृंदावन (गौरी गोपाल आश्रम) वाले जी का नगर आगमन होने जा रहा है । उनके मुखारविंद से सत्संग और प्रवचन की रस धारा में संस्कारधानी को बड़े ही भक्ति भाव से रसपान कराएंगे आचार्य श्री एवं परम पूज्य तपो मूर्ति बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से परम पूज्य स्वामी रामदास गुरु जी का आशीर्वाद और उनका सानिध्य सभी को प्राप्त होगा। ब्रह्मलीन बाबा मोहन दास जी की छठवीं पुण्यतिथि एवं वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । जिसमें शहर एवं बाहर से पधारे संत महात्माओं का आशीर्वाद दर्शन प्रवचन का लाभ प्राप्त होग