मजदूर दिवस के मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रांत अध्यक्ष भाई मगन झंझोट

मजदूर दिवस के मौके पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रांत अध्यक्ष भाई मगन झंझोट के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर धनवार भवन भोपाल में एक विशाल बैठक रखी गई जिसमें मध्य प्रदेश के कोने-कोने से जनसेवक वर्ग बस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिन्होंने कई समस्याओं को उजागर किया आपको बता दें कि जनसेवक भर के साथ कई वर्षों से शोषण होता चला आ रहा है मध्य प्रदेश में हजारों ऐसे जनसेवक होंगे जिन्हें 20 से 25 वर्ष हो गए हैं सफाई कार्य करते परंतु उन्हें अभी तक नियमित पद पर नहीं किया गया है आज की इस विशेष बैठक में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी वही पिपरिया से रवि पंडित ने कहा कई वर्षों से सफाई कार्य कर रहे हजारों जन सेवकों को नियमित पद पर नियुक्त होना चाहिए पुरानी पेंशन लागू होना चाहिए वही भोपाल से भाई चमन कल्याण ने कहा सफाई का कार्य केवल वाल्…

https://www.youtube.com/watch?v=pcMj-qE8TIc&t=50s