Jabalpur Cantt News: कैंट बोर्ड ने सदर बाजार में फिर सील किया दो मंजिला भवन
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंट बोर्ड प्रशासन इन दोनों अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहा है। पिछले दिनों गली नंबर 5 में एक दो मंजिला भवन को सील किया गया था। उसी तरह आज गुरुवार को गली नंबर 2/8 सदर बाजार में भवन को सील कर दिया गया।
कैंट बोर्ड इंजीनियरिंग विभाग के अनुराग आचार्य ने बताया कि सदर बाजार गली नंबर 2/8 में आशीष गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा बी-3 भूमि के रूप में वर्गीकृत, ग्राम भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण संख्या 143/149(पीएल) में बिना अनुमति/ स्वीकृति लिए निर्माण किया जा रहा था।
जिन्हें 09/09/2025, 25/09/2025 और 31/10/2025 को नोटिस देते हुए अनाधिकृत निर्माण को रोकने और हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन आपने कार्रवाई का पालन नहीं किया गया। जिसके चलते छावनी अधिनियम, 2006 की धारा 249 के प्रावधानों तहत भवन को सील कर दिया गया।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DR1hOsEAd7-/?igsh=MTY2b3FybGRhODRjZw==