Jabalpur Breaking News: ‘फर्जी’ दस्तावेजों के सहारे अध्यक्ष बना सौरभ, युवा कांग्रेस के राहुल रजक ने लगाया आरोप
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के ऑन लाइन हुए चुनावों को लेकर शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भोपाल नगर अध्यक्ष को बदले जाने के बाद अब जबलपुर की कैंट विधानसभा (99) से युवा कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ यादव विवादों में घिर गए हैंं। उनके खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को एक शिकायत भेजी गई हैं। जिसमें आरोप लगाया गया है कि सौरभ यादव ने अपनी उम्र छुपाते हुए फर्जी दस्तावेजों के सहारे चुनाव लड़ा था।
शिकायतकर्ता राहुल रजक ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए सौरभ यादव की दसवीं की मार्कशीट भी प्रस्तुत की हैं। बात साफ है कि युवा कांग्रेस में पदाधिकारियों के चयन में पारदर्शिता लाने के लिहाज से किया गया ऑन लाइन मतदान का प्रयोग अब विवादों में घिरता जा रहा है। क्योंकि उम्मीदवारों ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए ,उनकी पड़ताल ही नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि विगत तीन माह पूर्व मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें चुनाव में भाग लेने वाले इच्छुक प्रत्याशियों के लिए संगठन द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए थे, नियमों के तहत प्रत्याशियों पर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज न हो प्रत्याशियों की उम्र 35 वर्ष से कम हो आदि नियम तय किए गए थे।
अब जबलपुर की कैंट विधानसभा में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए सौरभ यादव पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा संगठन को गुमराह करते हुए अपनी उम्र के फर्जी दस्तावेज पेश कर चुनाव लड़ा गया। सौरभ यादव की दसवीं कक्षा की मार्कशीट में जन्म तिथि 28 फरवरी 1986 दर्ज है, जबकि नियमानुसार चुनाव लड़ने के लिए 1अप्रैल 1990 या उसके बाद जन्मे लोग पात्र थे।
बात साफ है कि असली उम्र छुपाते हुए फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ा गया। शिकायकर्ता ने आन लाइन निर्वाचन पर सवाल खडे़ करते हुए कहा कि सौरभ यादव ने जो फॉर्म भरा था, उसे संगठन के द्वारा होल्ड कर दिया गया था। फिर सौरव यादव ने ऐसा क्या दस्तावेज प्रस्तुत किया जिससे उसका फॉर्म होल्ड से हटा कर एक्सेप्ट कर लिया गया।