Jabalpur Breaking News: अभिनंदन होटल के संचालक पर हुई फायरिंग

Jabalpur Breaking News: अभिनंदन होटल के संचालक पर हुई फायरिंग

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में अचानक गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि दशहरे दौरान हमलावर युवक फैमिली के साथ खाना खाने के लिए आया था। संचालक के अनुसार आरोपी नियमित ग्राहक है। खाने के दौरान अभिनंदन होटल के वेटर ने आरोपी को चांटा मार दिया था।

जिसके बाद विवाद ज्यादा न बढ़े इसलिए होटल के मालिक ने वेटर को बाहर भगा दिया था। जिसके बाद से युवक रंजिश रखे हुए था। बताया जाता है कि आरोपी चार दिन से होटल जाकर वेटर को ढूंढ भी रहा था ।

आज जब वेटर नहीं मिला तो युवक ने गुस्से में पिस्टल निकालकर होटल संचालक पर चार राउंड फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि गोली लगने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन होटल के मुख्य गेट में लगा कांच पूरी तरह चकनाचूर हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DPglHA5ga7M/?igsh=aWhiMnphZzhhcjBl

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवक दो बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान के लिए होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।