मप्र कांग्रेस में Dk शिवकुमार की एंट्री को लेकर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की बाइट मप्र कांग्रेस में Dk शिवकुमार की एंट्री को लेकर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के पास पहले से ही D k है D मतलब दिग्विजय सिंह K मतलब कमलनाथ बर्बाद कांग्रेस करने को दो ही dk काफी, बाहर के dk आएंगे तो अंजाम ए कांग्रेस क्या होगा कमलनाथ जी अगर विश्वास करना है तो dk पर मत करो सुरेश पचौरी, अरुण यादव,भूरिया जी घर बैठे है इन पर विश्वास करके इनसे काम लो, आयातित लोगों से काम नहीं चलने वाला अब मप्र की जनता समझ गयी है पवन खेड़ा के cm चेहरे को लेकर दिए बयान पर बोले गृह मंत्री - वो स्वयं भू बने बैठे थे, भावी नेता है अवश्यम्भावी है मध्य प्रदेश कांग्रेस की जरूरत है खेड़ा ने इन सब पर पानी फेरा है यह बात उन्होंने स्पष्ट कर दी है तो यह मान कर चलिए 26 मई को जो बैठक है उसमें भावी वगैरह सब स्पष्ट हो जाएगा राहुल गांधी भूले थोड़ी

https://www.youtube.com/watch?v=0ApSQSDd-rg&t=62s